Uncategorizedउत्तरप्रदेश

बरम स्थान की पैमाईस के दौरान  हुए विवाद मे प्रशासन के समक्ष बृद्ध की मौत

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

शिकारपुर/महराजगंज जनपद के चर्चित थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री मे डिह की जमीन मे स्थिति बरम स्थान की पैमाईस कराने गयी राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन के हुए विवाद मे प्रशासन व प्रधान की मौजूदगी मे बृद्ध की मौत हो गयी।प्राप्त सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा पडरी खुर्द मे डीह की जमीन मे बरम स्थान को लेकर विगत वर्षों से न्यायालय मे बाद लम्वित चारदीवारी को लेकर था जो 1अगस्त को ग्राम प्रधान व राजस्व टीम घुघली पुलिस के सौजन्य से उक्त स्थान का पैमाईस चारदीवारी कराया जा रहा था की बगल मे स्थिति मकान मालिक हरिबंश पाण्डेय पुत्र चन्द्रिका यह कहकर चारदीवारी कराने से मना किया की यह स्थान सार्वजनिक रुप से खुला रहना चाहिए।लेकिन कुछ ग्रामीण व पुलिस तथा हल्का लेखपाल ने जबरियन कार्य को करवाने लगे इसी बीच वाद विवाद बढ गया जिसमें संदिग्ध परिस्तिथि मे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक के परिजन ने लगाया पुलिस बल पर गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों मे चीख पुकार मच गयीं यह खबर हवा की तरह फैल गई.मृतक के परिजनों ने शव को लेकर शिकारपुर तिराहे पर धरना प्रदर्शन करना चाहा की सूचना पाकर सीओ सदर अजय सिंह चौहान व कई थानों की पुलिस शिकारपुर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया इधर आनन फानन मे एस,डी,एम सदर ने हल्का लेखपाल को निलम्बित कर दिये साथ ही घटनाओं का जाच कर आवश्यक कार्रवाई व गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुये विधिक कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों के तहरीर पर घुघली पुलिस दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

(शेष अगले अंक मे)

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!