उत्तरप्रदेश

महराजगंज महोत्सव को लेकर शिकारपुर मे लगा नो एंट्री

भारत रक्षक न्यूज

बिपिन सिंह महराजगंज

महोत्सव हेतु शिकारपुर बना जंक्शन, यहीं से होकर गुजरेंगे सभी वाहन

महराजगंज/शिकारपुर में एक से तीन अक्टूबर तक रहेगा वाहनों के आवागमन का रेला शिकारपुर में लगा नो एंट्री जनपद स्थापना के 34 वें वर्ष के अवसर पर एक से तीन अक्टूबर तक आयोजित महराजगंज महोत्सव के दृष्टिगत महराजगंज शहर में भारी वाहन व कामर्शियल वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहेगा।सार्वजनिक मार्गों पर यातायात सुचारू/सुगम बनाए रखने हेतु पुलिस अधिनियम की धारा 1861 की धारा-31 प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने भारी/ कामर्शियल वाहनों के नपा महराजगंज के अंदर सुबह 10 बजे से रात्रि दो बजे तक प्रवेश पर रोक लगाते हुए रूट डायवर्जन किया है । इस हेतु शिकारपुर आवागमन का जंक्शन होगा। जारी रूट डायवर्जन में सिसवा व घुघली की तरफ से आने वाले सभी भारी/कमर्शियल वाहन जिन्हें फरेंदा की तरफ जाना है ,नो एंट्री के समय शिकारपुर, परतावल,पनियरा,कैम्पियरगंज होकर फरेंदा जाएंगे।इसी प्रकार निचलौल से फरेंदा व गोरखपुर की ओर से जाने वाले वाहन सिंदुरिया, शिकारपुर ,परतावल होकर जाएंगे।इसी तरह चौक की तरफ से फरेंदा व गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन झंझनपुर, सिंदुरिया, शिकारपुर, परतावल होकर जाएंगे।इसी प्रकार फरेंदा की ओर से निचलौल,सिसवा,घुघली, सिन्दुरिया की ओर जाने वाले वाहन नो एंट्री प्वाइंट फरेंदा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा,परतावल,शिकारपुर होकर जाएंगे।गोरखपुर व परतावल की ओर से महराजगंज शहर में आने वाले वाहनों को नो एंट्री के समय शिकारपुर में ही डायवर्जन/रोका जाएगा।इस दौरान आपातकालीन सेवाएं दी जाएंगी तथा नो एंट्री से जुड़े आदेश/निर्देश नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा दिए जाएंगे।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!