उत्तरप्रदेशक्राइम

टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो गोरखपुर शर्मा जी

गोरखपुर जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल माफिया सुधीर सिंह की पर पुलिस प्रशासन नकेल कस्ते दिख रही है. पुलिस की जांच में माफिया सुधीर सिंह के पास 400 करोड़ रुपए की जमीन मिली है. सुधीर सिंह के नाम पांच जमीन उसके भाई उदयवीर सिंह के नाम दो और माफिया की पत्नी अंजू सिंह के नाम से पंजीकृत मिले हैं. अन्य 14 जगहों पर मिली जमीन उसके नाम से पंजीकृत नहीं है. उसने जमीन को दान में मिलने का दावा किया है. जबकि सुधीर सिंह पर आरोप है कि उसने अपने दबंगई के बल पर लोगों की जमीन को अपने नाम करा लिया है. फिलहाल पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित इन जमीनों का सत्यापन कर जिलाधिकारी के पास फाइल भेज दिया है. स्वीकृति मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी. एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि जांच में माफिया सुधीर सिंह की 21 जगहों पर जमीन मिली है. इसमें उसके भाई व पत्नी के नाम से 7 जगहों पर जमीन पंजीकृत मिली है. अन्य 14 जगहों की जमीन को दान में मिला दिखाया गया है. इनका सत्यापन कर प्रशासन के पास रिपोर्ट भेज दी गई है. स्वीकृति मिलने के बाद सुधीर सिंह के जमीन की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद पुलिस की जांच में यह पता चला कि माफिया सुधीर सिंह के नाम पर अवैध रूप से कई और जगहों पर जमीन है. जिसके बाद पुलिस ने सुधीर सिंह के अपराध से अर्जित उसकी संपत्ति का ब्योरा जुटाना और तलाशना शुरू कर दिया. इसमें पुलिस ने राजस्व टीम की मदद ली. जब पुलिस ने नए सिरे से सुधीर सिंह के संपत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू किया तो कुल 21 जगह पर जमीन मिली. इनमें से 7 जगहों पर जमीन पंजीकृत थी. जिसमें पांच जगहों की जमीन उसके भाई उदयवीर सिंह के नाम और दो जगहों पर उसकी पत्नी अंजू सिंह के नाम पंजीकृत है. बाकी 14 जगह पर दान में मिली जमीन बताई गई है.
फिलहाल जमीन का ब्योरा जुटा चुकी पुलिस अब गोरखपुर और लखनऊ समेत अन्य जिलों में सुधीर सिंह के मकान, अपार्टमेंट और दुकानों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस का मानना है कि माफिया सुधीर सिंह के नाम से जमीन के अलावा अलग-अलग रूप में और संपत्ति है. इसमें शाहपुर क्षेत्र में भी उसके पास कई मकान और अपार्टमेंट है. पुलिस की जांच में यह पता चला था कि माफिया सुधीर सिंह को कालेश्वर के पास एक हेक्टेयर वाली गाटा संख्या 730 सहित कई जमीन दान में मिली है. इनमें कोई जमीन 60 तो कोई 50, 40, 30 और 20 डिसमिल है. जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि यह जमीन उसने दबंगई से अपने नाम करा ली है.

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!