उत्तरप्रदेश

आराध्या त्रिपाठी की उपलब्धी से विश्वविद्यालय को गर्व

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ गोरखपुर

गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस की छात्रा आराध्या त्रिपाठी ने अपनी पढ़ाई के बाद 52 लाख के पैकेज पर बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल में प्लेसमेंट प्राप्त की है. यह प्लेसमेंट मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी प्लेसमेंट है. छात्रा आराध्या त्रिपाठी की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय को काफी गर्व है. संत कबीरनगर जिले के मगहर क्षेत्र के गोइठवा गांव निवासी आराध्या त्रिपाठी के पिता अंजनी नंदन त्रिपाठी दीवानी कचहरी में अधिवक्ता हैं. वह गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में घर बनवाकर रहते हैं. आराध्या त्रिपाठी बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं. आराध्या ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई शुरू की थी. कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आराध्या त्रिपाठी गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट प्राप्त की है. आराध्या की माता दीपिका त्रिपाठी एक गृहणी महिला है. आराध्या के परिवार वाले उसकी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. उनके परिवार में खुशी की लहर है. आराध्य त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विभाग अध्यक्षों द्वारा बधाई दी गई ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रोफेसर वी के द्विवेदी ने बताया कि आराध्या बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा है. आराध्य को गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट मिला है. चार राउंड के इंटरव्यू के बाद उन्हें गूगल ने ऑफर किया है. इस सत्र में अब तक प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या 943 तक पहुंच गई है. बता दें कि आराध्या त्रिपाठी ने स्कॉलर एकेडमी से अपना इंटर्नशिप पूरा किया. यहां 55000 महीने पर उसने इंटर्नशिप पूरा किया है. इंटर्नशिप पूरा होने के बाद स्केलर से उन्हें 32 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था. लेकिन इसी दौरान उन्हें गूगल से ऑफर मिल गया है?

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!