उत्तरप्रदेश

वरदान बनी बेटियां,शिक्षक बन रचा इतिहास

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

शिकारपुर/महराजगंज जिले की पनियरा ब्लॉक के जड़ार गांव की दो सगी बहनों नलिनी पटेल व दीपिका पटेल ने बिहार की बेसिक शिक्षा परिषद में एक साथ शिक्षक बन कर इतिहास रच दिया है।इन दोनों बहनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि अभिभावकों द्वारा अच्छी परवरिश दी जाए तो बेटियां बोझ नहीं वरदान साबित होती हैं। परिषद की इस शिक्षक भर्ती में ये दोनों बहनें एक साथ आवेदन की थीं तथा एक साथ रहकर ही प्रयागराज में तैयारी भी की थीं।बेटों की चाहत रखने वाले माता-पिता को भी इनके पैरेंट्स रामकेशव पटेल व कृष्णाकांति देवी से सीखना चाहिए ,जिन्होंने बेटियों को अभिशाप नहीं समझा बल्कि उन्हें हीरे की तरह निखारा।ये बेटियां माता -पिता व स्वजनों के सपने साकार कर जनपद ही नहीं अपितु पूरे देश को गौरवान्वित किया है।सिसवा विकास खंड के हरखपुरा गांव स्थित परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रामकेशव पटेल की छोटी बेटी नलिनी ने जहां मसीह सेवा आश्रम निचलौल से प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त कर इंटर की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, गोरखपुर से हासिल कर जेएलएन पीजी कॉलेज महराजगंज से ग्रेजुएशन किया और बालाजी महाविद्यालय पकड़ी नौनिया से डीएलएड कर प्रयागराज में शिक्षक बनने के सपने बुनने में जुट गई थी। वहीं बड़ी बहन दीपिका जड़ार गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर दसवीं तक की शिक्षा एस एस जे एस जनता इंटर कॉलेज भिटौली से पूरी कर इंटर की पढ़ाई जी एस वी एस इंटर कॉलेज महराजगंज से पूरी कर जेएलएन पीजी कॉलेज महराजगंज से ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट और मनीराम वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट फैजाबाद से डीएलएड किया। यह भी बड़ी बहन नलिनी के पास ही प्रयागराज में रहकर शिक्षक बनने की तैयारी में जुट गई। दोनों का प्रयास सफल रहा और एक साथ ही शिक्षक बनकर आसमां को छू लिया। इन दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित बड़े पिता सदानन्द पटेल,चाचा नर्वदा पटेल,नाना जैनेंद्र पटेल,जीजा विनय पटेल, बहन अनुराधा पटेल ,भाई अमित पटेल आदि को दिया है। इनकी इस उपलब्धि पर विनीत सिंह, पुरुषोत्तम पटेल,राजेश पटेल, शेषनाथ मोदनवाल, सुधीर रंजन,सुरेंद्र गुप्त आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!