उत्तरप्रदेशक्राइम

मरम्मत के नाम पर जिम्मेदार डकार रहे धन

भारत रक्षक न्यूज

राजेश गौतम

महराजगंज।सिसवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा बरियारपुर मे हो गया बड़ा खेल धरातल पर विकास कार्य हवा हवाई है। नाली, सड़क ध्वस्त है लेकिन मरम्मत के नाम पर निकासी कर ली गयी है। गांव के नाबदान का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है। इनकी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक पर शिकायती पत्र दिया लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। उपरोक्त समस्याओं की हकीकत एवं ग्रामीणों की बेबसी देखनी है तो सिसवा ब्लाक के ग्राम सभा बरियारपुर जाना पड़ेगा।

गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने अपना गुस्सा सरकारी व्यवस्था पर खूब निकाली। ग्रामीणों ने टीम के साथ बदहाल कालो, सड़क को दिखाया। ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या वर्षों से गांव की जनता झेल रही है। यहां सिर्फ कागजों में विकास कार्य हो रहे है। नाली, सड़क की मरम्मत कागजों में दिखाकर निकासी कर ली गयी है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कहीं जगह नाली के अभाव में घरों के नाबदान का पानी सड़क पर जमा है। कीचड़ के बीच जनता आने जाने को मजबूर है। गांव में पांच लिंक सड़क है। यही सड़क से गांव की जनता अपने घर जाते है। लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी है। इस सड़क पर पानी जमा है। बरसात में कोटेदार के यहां राशन लेने जाने लोग पैंट उतारकर जाते है। गांव का पानी एक व्यक्ति के खेत में जमा हो रहा है। इसको लेकर अक्सर विवाद होता है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के पूरब एक सड़क है जिस रास्ते लगभग पचीस घरों के लोग आते जाते है। जो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि रामरक्षा को आवास मिला है लेकिन पैसे के अभाव में छत नहीं लगा है। दीवाल पर पन्नी तानकर यह परिवार गुजर बसर कर रहा है। (शेष अगले अंक में)

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!