उत्तरप्रदेश

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते माताओं ने की लोकमंगल व पुत्र के दीर्घायु की कामना

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज/शिकारपुर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना व लोक आस्था का पर्व छठ व्रती महिलाओं द्वारा प्रशासन की निगहबानी में भजन-कीर्तन संग उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस मौके पर बरवाखुर्द में नारायणी नहर के पवित्र तट पर विहंगम दृश्य रहा ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान ब्रजेश गुप्ता एवं पूर्व ग्राम प्रधान ब्रजेश पटेल व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप पटेल के सौजन्य से हलवा,चना व चाय आदि के निश्शुल्क लंगर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के अगया लेविल क्रासिंग पुल स्थित त्रिवेणी संगम घाट पर लक्ष्मीपुर शिवाला, अगया, सेमरा राजा,करमहिया टोला की माताओं ने स्वजनों संग अर्घ्य दिया।

मनियार छपरा के नारायणी घाट, भिसवा के रामजानकी घाट,करमहा के अमृत सरोवर घाट,शिकारपुर के काली घाट, बरवा विद्यापति के शक्ति घाट,बल्लोखास के दुर्गा मंदिर घाट,पडरी खुर्द के देवरिया शाखा नहर घाट,परसा गिदही के बड़ा पोखरा घाट,हरखपुरा के पूर्वी पोखरा घाट,मथौली टोला के अकटहवा पोखरा घाट,सोनबरसा टोला के काली शक्ति पीठ घाट,तीनघरवा के नारायणी नहर घाट, हड़तोड़हिया के बड़ा पोखरा घाट,पटखौली के काली देवी सरोवर,पोखरभिंडा के सुंदर सरोवर घाट,अहिरौली के शिवमन्दिर घाट,बैरिया के बगहवा व धोबी घाट,

सिरसिया के अकटहवा पोखरा घाट, पुरैना खंडी चौरा के वृहद ताल घाट,विशुनपुर गबडुआ के दुर्गा कुंड घाट, नारायणी नहर घाट व काली डीह घाट,पिपराइच उर्फ पचरुखिया के दुर्गा मंदिर घाट, बेलवा टीकर के रामजानकी घाट, धर्मपुर के नारायणी

नहर घाट,करमही के अमृत सरोवर घाट सहित कोदइला, विशुनपुर भडेहर,लक्ष्मीपुर एकडंगा, गोपाला, पकड़ी सिसवा,शिवपुर,नन्दना, रामपुर महुअवा, रजवल,गौनरिया बाबू,फुलवरिया, दरौली,इमिलिया, कृतपिपरा,गिदहा,सिसवा बाबू,बैकुंठपुर, सवना, सवरेजी,पकड़ी खुर्द,मुजहना,सिसवा राजा,रामनगर आदि स्थानों पर भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने उगते हुए भगवान भास्कर का अर्घ्य देकर पूजन अर्चन एवं नमन किया।

इस मौके पर क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान एवं अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा घाटों की साफ-सफाई करा बेहतर ढंग से सजाया गया था। छठ मइया की मूर्ति, जेनरेटर एवं टेंट सहित निश्शुल्क खानपान हेतु लंगर के भी प्रवंध किए गए थे। इस मौके पर सदर कोतवाली, भिटौली,घुघली एवं सिंदुरिया थाने की पुलिस एवं पीआरवी की टीम अपने-अपने सेवा क्षेत्र में लगी रही तथा त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!