उत्तरप्रदेश

महात्मा गांधी जयंती पर अस्वच्छता के प्रति जागरुकता व प्रभात फेरी-गुंजन मिश्रा

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ घनश्याम शर्मा गोरखपुर

गोरखपुर महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की NCC के छात्रों ने महानगर में स्वच्छता के प्रति प्रभात फेरी निकाली इसके संबंध में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की लेफ्टिनेंट गुंजन मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए पूरे महानगर में प्रभात फेरी निकाली गई है हम लोगों को संदेश दे रहे हैं ये चीजे रोज होनी चाहिए और लोगों को प्रतिदिन सफाई करनी चाहिए जिसका हम लोग संदेश दे रहे है । नगर निगम के नए सदन के सभागार कक्ष me सोमवार को 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की 154 जयंती के अवसर पर सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ मोहन दास अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सदस्य रवि किशन शुक्ला और महापौर डॉक्टर मंगेश श्रीवास्तव मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी की जयंती की बधाई देते हुए नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस दौरान करीब 200 महिला पूरे सफाई कर्मी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर शाहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी और पाषर्दगढ़ मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों से दौरे पर रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार की सुबह को टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा और उसके बाद शास्त्री चौक से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज जी गोलघर गांधी आश्रम गए वहां गांधी जयंती के कार्यक्रम में शरीक हुए इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है उन्होंने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान भाजपा सदस्य सांसद रवि किशन सहित महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह व सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला सहित अन्य भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर भाजपा के क्षत्रिय अध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!