क्राइम

घुघली थाने से निराश लौटा दलित नही मिला न्याय

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

शिकारपुर/महराजगंज घुघली थाना के थानाध्यक्ष नीरज रॉय ने एक दलित को न्याय न देकर निराश थाने से लौटाया इसका सबसे बडा उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो महराजगंज जनपद मे पुलिसिया खेल गंभीर आरोप मे मैनेज कराने मे लगी रहती है।जिसका जिता जागता जिले मे चल रहा इसी तरह का एक मामला घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय का है।शिकायतकर्ता को मालूम नही मामुली धाराओं मे पाबंद कर मामले को दबा दिया गया

(जबकी x युजर के शिकायत के अनुसार निस्तारण नही हुआ)

घुघली थाना क्षेत्र निवासी ने गांव के ही ग्राम प्रधान पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने व अपमानित करने व जान से मारने के सम्बन्ध मे केदार पुत्र बेचन ग्राम नन्दना पोस्ट बेलवा खुर्द थाना घुघली ने अपने पतोहू के नाम से अनुदान हेतु सिलाई मशीन का आवेदन किया था जिसका प्रधान द्वारा फोटो प्रमाणित होना था के लिए चार दिन से जा रहा था लेकिन कल आना कल आना कह कर भेज देता था। दिनांक 21/08/2023 को

ग्राम प्रधान उमेश सहानी पुत्र चंद्रजीत के घर समय करीब 8.30 बजे प्रमाणित के लिए गया तो झल्ला कर उमेश सहानी व उनके भाई अनिल सहानी दोनो मील कर जातिसूचक शब्दो चमारीया का प्रयोग करते हुए कहा की साले घर से भाग जाओ जिसका प्रार्थी विरोध किया तो उमेश व अनिल सहानी दोनो मिल कर मारने पीटने कि धमकी व गाली-गलौच करते हुए मारने लगे जिसका शोर सुनकर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव किया घटना की जानकारी डायल 112 नम्बर पर किया मौके पर 112 नम्बर पुलिस आई और कही की दोनो पछ थाने पर आओ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है।की जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पीड़ित को थाने के अंदर बैठाया गया कुछ देर बाद यह कह कर छोडा गया की थाने पर मत आना न्याय देने वाले ही जब दलाली मे लिप्त हो जाए तो न्याय पाना मुश्किल हो जाता है। अब पीड़ित ब्यक्ति उच्च अधिकारिओ का दरजा खटखटाने को मजबूर है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!