उत्तरप्रदेशक्राइम

अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी राजकीय जनरथ बस,खिड़की का शीशा तोड़ बाहर निकाले गए यात्री

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज शिकारपुर हाइवे पर हादसा,दुकान में घुसी बेकाबू जनरथ कैचवर्ड-सड़क दुर्घटना भिटौली पुलिस की हिरासत मे चालक एक मकान सहित तीन प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे सभी यात्री दुकान के पास खड़ा शिकारपुर निवासी 17 वर्षीय अनुराग घायल फोटो कैप्शन-अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी जनरथ बस भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपनगर शिकारपुर में नगर सहकारी बैंक के निकट दरौली मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर शुक्रवार की सायं 5:45 बजे स्टेयरिंग फेल होने के कारण

महराजगंज से प्रयागराज जा रही राजकीय जनरथ बस अनियंत्रित होकर बाएं दिशा को छोड़कर दाहिनी तरफ रमपुरवा निवासी सद्दाम आलम की रोशनी गारमेंट एवं एल्युमिनियम वर्क्स ,भिसवा निवासी संदीप यादव की स्काई ड्रेसलैंड व खपरधिक्का निवासी सन्तोष गुप्ता की सुर्ती की दुकान को रौंदते हुए भगवती गुप्ता के बगल की पक्के मकान की दीवार से टकराकर रुक गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई जिन्हें खिड़की के शीशा तोड़कर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।तीनो दुकानों में रखे कपड़े व अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से अनुरोध कर परिवहन विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है। बस में कुल 38 लोग सवार थे जिनमें पांच लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।सभी यात्रियों को रोडवेज की एक अन्य बस से उनके गंतव्य स्थानों को भेज दिया गया है।

दुकान के पास नीचे खड़े एवं बस की चपेट में आए शिकारपुर निवासी 17 वर्षीय अनुराग पुत्र प्रमिल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।चौकी इंचार्ज शिकारपुर रमेशचंद्र वरुण घटना के तुरंत बाद अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को उनके गन्तव्य भेजवा कर जाम हटवाया तथा उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी। जनरथ के चालक गुलाब यादव निवासी एकडंगी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ को भिटौली पुलिस ने पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे भिटौली के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता एवं सदर कोतवाल आनन्द कुमार गुप्ता ने पीड़ित दुकानदारों व आक्रोशित भीड़ को समझाया और चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!