Uncategorized

तीन किलो मीटर की दूरी घंटो का सफर

बार-बार मांग के बाद भी नहीं सुधरी दशा,महदेवा से बेलवा बुजुर्ग का सड़क

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

महराजगंज में सड़कों की जाल बिछा कर विकास का दावा झूठे में किए जा रहा हैं। गांव-गांव में आवागमन के लिए सड़कें बनाई जा रहीं हैं। पर देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता के कमी के चलते सड़कें समय से पहले ही जर्जर हो जाती हैं और अब ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करते रहती हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। खास बात तो यह है कि इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं। पर वे भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। महदेवा से से सिसवा मुंशी को जोडऩे वाली सड़क काफी इंतजार के बाद बनी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बीच में करीब 3 किलोमीटर की सड़क का काम काफी सालों से अटका हुआ था।

12 वर्षो पहले रिपेयरिंग काफी मांग के बाद सड़क का निर्माण पूरा हुआ था। पर बनने के कुछ ही महीनों बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी। बेलवा बुजुर्ग से महदेवा तक 3 किलोमीटर की सड़क काफी खस्ताहाल में है। मात्र इतना सफर घंटो लग जाते है। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस मार्ग पर दर्जनों यात्री स्कूल के बसें और दो पहिया, चार पहिया वाहन चलते हैं। जहां यात्री यात्रा के पहले भगवान को याद करते हैं। अगर कोई घटना घटती है तो कौन जिम्मेदार होगा। आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपनी बात जिम्मेदार को बताने की कोशिश कर रहे है लेकिन उनके कान में जू तक नही रेंग रहा है। इंजीनियर इस्तियाक आलम ने कहा कि यह जनपद की सबसे खस्ताहा हाल सड़क का रिकार्ड में है। शासन को जल्द से जल्द मरम्मत करना चाहिए, वही भारत पैथलोजी के डॉ.शारूख खान कहते है आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे है जनप्रतिनिधि अगर ध्यान नहीं देंगे तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नाजिम अली, अशफाक खान, सबरे आलम, जियाउल हक, मो आलम, रविंद्र यादव, वसीम , मो अकरम, डा उस्मान आदि लोगो ने जल्द से जल्द रोड बनाने की मांग।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!