उत्तरप्रदेश

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए-योगी सरकार संबल बना रही है।

भारत रक्षक न्यूज

संवाददाता घनश्याम शर्मा गोरखपुर

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए योगी सरकार संबल बना रही है. इन लोगों को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. मंडल में विभाग की ओर से 10 छात्रावास 6आश्रम पद्धति विद्यालय भी इन लोगों के लिए संचालित किया जा रहे हैं. अंत्योदय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ते हुए योगी सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों का संबल बन रही है. बुनियादी सुविधाओं के साथ ही इन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है, सरकार उत्पीड़न के मामलों कानूनी कार्रवाई करते हुए भरपूर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है. समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गोरखपुर मंडल के जिलों (कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया व महराजगंज) में विगत एक वर्ष में दलित उत्पीड़न के मामलों में 13 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भी खूब फायदा मिला. मंडल में 3261 दलित जोड़े इससे लाभान्वित हुए जिस पर शासन ने 16 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च किए.यही नहीं, वृद्धावस्था पेंशन योजना में गोरखपुर मंडल में एससी-एसटी के 83140 लोगों को 24 करोड़ 94 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है.अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से गोरखपुर मंडल में 10 छात्रावास, छह आश्रम पद्धति विद्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं.साथ ही पिछले एक वर्ष में विद्यार्थियों को पूर्वम दशम एवं दशमेत्तर छात्रवृत्ति के एवज में मंडल में 25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभान्वित जिला जोड़े व्यय (लाख रु.में)
कुशीनगर 724 369.24
गोरखपुर 930 474.30
देवरिया 600 306.00
महराजगंज 1007 513.57
योग 3261 1663.11
उत्पीड़न के मामलों में एससी-एसटी को आर्थिक सहायता जिला प्रकरणों की संख्या सहायता(लाख रु)
कुशीनगर 372 245.36
गोरखपुर 590 632.81
देवरिया 439 319.53
महराजगंज 145 124.86
योग 1546 1322.56
एससी-एसटी को वृद्धावस्था पेंशन
जिला संख्या धनराशि (लाख रु.में)
कुशीनगर 17453 523.59
गोरखपुर 30616 918.48
देवरिया 13661 409.83
महराजगंज 21410 642.30
योग 83140 2494.20

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!